मैं कैसे उसके हक में दुआ कर दूं
#प्रतियोगिता
*विषय:-मैं कैसे उसके हक में दुआ कर दूं*
केसे अपनी मोहब्बत को सरे आम रिहा कर दूं
वो किसी ओर का होने जा रहा है
कोई मुझे बताए मै केसे उसके हक में दुआ कर दूं
कोई छीन के ले जा रहा है रूह मेरा
मैं कैसे अपनी रूह को अपने जिस्म से जुदा कर दूं
कोई पूछ लो उससे जो वो कहे तो
मेरी धड़कनों में उसे उसका नाम सुना दूं
उसकी खुशी सबसे ज्यादा अजीज है मुझे
पर मैं कैसे उसे जाने की इजाजत दे दूं
जो खुशियां मिले उसे तो उसे खुद से जुदा कर दूं
पर किस यकीन पे ये हक अदा कर दूं
वो किसी ओर का होने जा रहा है
कोई मुझे बताए मै केसे उसके हक में दुआ कर दूं
मेरी सांसों पे वो जी जाए दो पल भी
तो मैं अपनी सांसें उसके नाम कर दूं
तुम क्या बात करते हो इज्जत शोहरत दौलत की
जो वो कह दे तो मेरा खुदा उसके नाम कर दूं
इतने पर भी जो दिल ना भरे उसका
तो उसे ही अपना खुदा कर दूं
पर वो किसी ओर का होने जा रहा है
कोई मुझे बताए मै केसे उसके हक में दुआ कर दूं
की ये रिश्ता जिस्मानी नही रूहानी है
पर कोई गैर रहेगा हरपल साथ उसके
कैसे ये बात अनसुना कर दूं
मोहब्बत पूरी सिद्दत से निभाई है
अब केसे इसे अपने हाथो से तबाह कर दूं
पा लेने की चाहत तो अब भी नहीं है
पर वो मेरी नहीं केसे खुद को ये बता कह दूं
वो किसी ओर का होने जा रहा है
कोई मुझे बताए मै केसे उस के हक में दुआ कर दूं
वो ना हो कर भी है हरदम साथ मेरे
मैं केसे उसे अपने एहसासों से मिटा दूं
और उसके बगैर लूं जो सांसे मैं
इससे बड़ी खुद को और क्या सजा दूं
यार कोई पूछ लो उससे जो वो कह दे तो
जीते जी मर के दिखा दूं
पर वो किसी ओर का होने जा रहा है
कोई मुझे बताए मै केसे उस के हक में दुआ कर दूं
केसे अपनी मोहब्बत को सरे आम रिहा कर दूं
वो किसी ओर का होने जा रहा है
कोई मुझे बताए मै केसे उसके हक में दुआ कर दूं
नाम:- कल्पनाओं की कवियत्री (PG)
स्वरचित रचना
Gunjan Kamal
07-Dec-2022 09:07 AM
शानदार
Reply
Pratikhya Priyadarshini
30-Nov-2022 09:26 PM
Bahut khoob 💐🙏
Reply
Abhinav ji
30-Nov-2022 07:52 AM
Very nice
Reply